– अधिकारियों ने नवनिर्मित सांस्कृतिक सामुदायिक धर्मशाला का भी किया निरीक्षण
महुआटांड़
11 व 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर आहूत 19वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना महाधर्म सम्मेलन में महज छः दिनों का वक्त बचा है. जिसके मद्देनजर लगातार तैयारियों की समीक्षा का दौर जारी है. सोमवार को बीडीओ मोनी कुमारी और सीओ ओमप्रकाश मंडल ने टीटीपीएस श्यामली अतिथि गृह में आयोजन समिति के साथ एक बैठक की. जिसमें समिति से विभागवार तैयारियों की जानकारी ली और कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
श्रद्धालुओं की सुविधा के बाबत व्यवस्थाओं को पुख्ता करने पर बल दिया गया. पार्किंग को बीते वर्ष की व्यवस्था से सीख लेते हुए और श्रद्धालुओं की भावना व दूरी को देखते हुए पार्किंग के लिए ललपनिया में ही सात स्थान चिन्हित किये गये. जिनमें कोदवाटांड़ में दो स्थानों पर, एफ टाइप के सामने रेलवे लाइन के निकट, नर्सरी के बगल में, इ टाइप मोड़ के सामने व तिलैया में पुनर्वास क्षेत्र सड़क टोला के सामने मैदान शामिल हैं.
इसके अलावे जगह-जगह पानी के लिए नल के प्वाइंट देने पर भी बल दिया गया. मौके पर सीआइ सुरेश प्रसाद बर्णवाल, डीजीएम टीटीपीएस अशोक प्रसाद, एचओडी सिविल सुभाष प्रसाद, पीओ सुखदेव महतो, समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन, उपाध्यक्ष बाहाराम हांसदा, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, दशरथ मार्डी, मेघराज मुर्मू आदि थे.
नवनिर्मित धर्मशाला का निरीक्षण
बीडीओ, सीओ ने नवनिर्मित सांस्कृतिक सामुदायिक धर्मशाला का निरीक्षण भी किया. आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया. श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक इंतजामों की जानकारी ली. विदित हो कि इस बार का सम्मेलन चुनाव आचार संहिता के साये में होगा. जिसके मद्देनजर कई पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि, समिति को पूर्व में भी यह अनुभव प्राप्त है और इसका लाभ इस बार भी समिति को मिलेगा.