नंदुआस्थान में व्यवसायी के घर से पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी

चास : चास थाना क्षेत्र के नंदुआस्थान में व्यवसायी के बंद आवास से करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. गृह स्वामी सुदामा चौधरी ने सोमवार को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. श्री चौधरी ने बताया कि वह सपरिवार छठ पर्व करने बालीडीह गये थे. सोमवार को लौटे तो घर का मुख्य ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 1:41 AM

चास : चास थाना क्षेत्र के नंदुआस्थान में व्यवसायी के बंद आवास से करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. गृह स्वामी सुदामा चौधरी ने सोमवार को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

श्री चौधरी ने बताया कि वह सपरिवार छठ पर्व करने बालीडीह गये थे. सोमवार को लौटे तो घर का मुख्य ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर सभी कमरों के ताला टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था. श्री चौधरी ने बताया कि चोरों ने आलमारी में रखे करीब 37 हजार नकद सहित जेवरातों की चोरी की है. जिनमें एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, दो सोने के कंगन, दो चांदी के पायल, एक लैपटॉप व 30 पीस साड़ी शामिल हैं. उन्होंने जेवरात सहित सभी सामानों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताया है.
श्री चौधरी अपने घर पर ही विष्णु स्टोर नामक दुकान चलाते हैं. दुकान में भी चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर चास पुलिस पहुंची व जायजा लियाचोरी व डकैती की बढ़ी घटनाएं : बता दें कि दो नवंबर की शाम इसी क्षेत्र के कैलाश हाउसिंग सोसाइटी भलसुंधा निवासी व्यवसायी फणीभूषण महतो के बंद घर में भी चोरी हुई थी. श्री महतो भी सपरिवार छठ पर्व केलिए घाट गये थे.
लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. वहीं बीते दो महीने पूर्व ही नंदुआस्थान में ही डकैती की घटना घटी थी. इसमें परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था. इसी दिन पास के ही सोलागीडीह निवासी एक सरकारी कर्मी के आवास में चोरीहुई थी.इसका अनुसंधान अभी जारी है.चोरों की धर-पकड़ नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में लागातार चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version