9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने कामगारों को बंधक बना कर पंप हाउस से लाखों की संपत्ति लूटी

कथारा : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह रिवर साइड पंप हाउस में अपराधियों ने मंगलवार की रात कर्मियों को बंधक बना कर लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने पंप हाउस से तीन हैवी मोटर के स्टार्टर, स्विच, 50-60 मीटर कॉपर केबल सहित लाखों मूल्य के सामान ले भागे. घटना के बाद पंप हाउस में […]

कथारा : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह रिवर साइड पंप हाउस में अपराधियों ने मंगलवार की रात कर्मियों को बंधक बना कर लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने पंप हाउस से तीन हैवी मोटर के स्टार्टर, स्विच, 50-60 मीटर कॉपर केबल सहित लाखों मूल्य के सामान ले भागे. घटना के बाद पंप हाउस में मोटर बंद हो गया है. इससे सीसीएल की कॉलोनियों में पेयजलापूर्ति बाधित हो गयी है.

घटना के आधा घंटा बाद बंधक बने कामगार किसी तरह शटर बंद कमरे से बाहर निकले और जारंगडीह परियोजना के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में कामगार वासुदेव गोप व घनश्याम महतो ने बताया कि वे दोनों द्वितीय पाली ड्यूटी खत्म कर नाइट ड्यूटी पर पहुंचे कर्मी राजेश कमार व धनेश्वर मांझी को जिम्मेवारी सौंप कर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे.
इसी बीच 20-25 हथियारबंद अपराधी, जो मुंह पर गमछा बांधे थे पंप हाउस पहुंचे और चारों कर्मियों के अलावा कथारा पंप हाउस के कामगार आरएन पांडेय को कब्जे में लेकर निकट कमरे में हाथ-पैर बांध कर बैठा दिया. इसके बाद मेन स्विच काटकर पंप हाउस के तीन हैवी मोटर के स्टार्टर, लगभग 50-60 मीटर कॉपर केबल, तीन कीमती मेन स्विच आदि लेकर भाग गये. जाने से पूर्व अपराधियों ने कमरे का शटर बाहर से बंद कर दिया.
शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. करीब आधा घंटा बाद किसी तरहकामगार बाहर निकले और घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी. घटना की सूचना सुरक्षा विभाग द्वारा बोकारो थर्मल थाना को दे दी गयी है.
कॉलोनियों में जल्द चालू होगी जलापूर्ति : बसाक
इस संबंध में जारंगडीह के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के पीइ बीके बसाक ने बताया कि अपराधियों ने 25 मीटर केबल और तीन कीमती स्टार्टर ले गये हैं. इससे पंप हाउस से जलापूर्ति बंद हो गयी है. फिलहाल केबल व एक स्टार्टर की व्यवस्था एक मोटर को चालू कर दिया गया है. अन्य दो मोटर को भी शीघ्र चालू कर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें