700 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए मिली 40 एकड़ भूमि का आवंटन रद्द
बोकारो : बीएमडब्ल्यू स्टील ( बंसल मैकेनिकल वर्क्स) अब बोकारो में अपना मिनी स्टील प्लांट नहीं लगायेगी. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह डीसी मुकेश कुमार ने स्टील प्लांट लगाने के लिए बीएमडब्ल्यू स्टील की भूमि का आवंटन रद्द कर दिया है. आवंटित भूमि को रद्द करने का कारण प्लांट लगाने के दिशा में कोई कार्रवाई […]
बोकारो : बीएमडब्ल्यू स्टील ( बंसल मैकेनिकल वर्क्स) अब बोकारो में अपना मिनी स्टील प्लांट नहीं लगायेगी. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह डीसी मुकेश कुमार ने स्टील प्लांट लगाने के लिए बीएमडब्ल्यू स्टील की भूमि का आवंटन रद्द कर दिया है.
आवंटित भूमि को रद्द करने का कारण प्लांट लगाने के दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होना बताया जा रहा है. कंपनी की बोकारो में 300 करोड़ की लागत से एक मिलियन टन क्षमा का यूनिट लगाने की योजना थी. कंपनी को झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने 30 मेगावाट बिजली देने की अनुमति भी मिली थी, जबकि कंपनी को 120 मेगावाट बिजली की आवश्यकता थी.
क्या है मामला : जियाडा बोकारो के फेज 4 में बीएमडब्ल्यू स्टील को वर्ष 2009 में 90 एकड़ भूमि आवंटित किया गया था. लेकिन कंपनी ने वहां चाहरदिवारी के अलावा कोई काम नहीं किया. आयरनओर व बिजली की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण आठ वर्ष बाद भी प्लांट चालू नहीं हो सका.
कंपनी ने 50 एकड़ भूमि बियाडा को वापस कर दी थी. शेष 40 एकड़ अपने पास यूनिट लगाने के लिए रखी थी. कंपनी शुरू नहीं होने के बाद जियाडा ने कंपनी को नोटिस दिया. कंपनी ने नोटिस का जबाब दिया. इससे संतुष्ट नहीं होने के बाद जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक ने भूमि आवंटन को रद्द कर दिया. बताते चलें कि बीएमडब्लयू बियाडा में पूर्व से सेल के साथ वर्ष 2003 से उद्यम चला रहा है.
बंसल मैकेनिकल वर्क्स को वर्ष 2009 में भूमि आवंटित की गयी थी. अब तक प्लांट शुरू नहीं हुआ था. जियाडा ने इस संबंध में कंपनी को नोटिस किया था. जबाब भी संतोषप्रद नहीं होने के कारण आवंटन रद्द किया गया है.
पीएन मिश्रा, सचिव, जियाडा, बोकारो