बीएसएल में पहली बार ट्रेड यूनियन नेताओं को सुरक्षा प्रशिक्षण

दो दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण में बीएसएल सहित देश के सभी स्टील प्लांटों के ट्रेड यूनियन नेता हो रहे हैं शामिल नेशनल सेफ्टी काउंसिल मुंबई के वरीय अधिकारी दे रहे हैं दो दर्जन से अधिक नेताओं को सुरक्षा का प्रशिक्षण बोकारो : ज्वाइंट कमेटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एंड एनवायरनमेंट इन स्टील इंडस्ट्री (जेसीएसएसआइ) के तत्वावधान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 1:21 AM

दो दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण में बीएसएल सहित देश के सभी स्टील प्लांटों के ट्रेड यूनियन नेता हो रहे हैं शामिल

नेशनल सेफ्टी काउंसिल मुंबई के वरीय अधिकारी दे रहे हैं दो दर्जन से अधिक नेताओं को सुरक्षा का प्रशिक्षण
बोकारो : ज्वाइंट कमेटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एंड एनवायरनमेंट इन स्टील इंडस्ट्री (जेसीएसएसआइ) के तत्वावधान में गुरुवार को बीएसएल प्लांट में सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. कहा : कार्यस्थल पर सुरक्षा सर्वोपरि है. उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है. सुरक्षा पहलुओं के प्रति जागरूकता व सुरक्षित कार्यशैली अपनाकर दुर्घटना रोकी जा सकती है.
सीइओ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों को सुरक्षा संबंधी अपने अनुभव एक-दूसरे से बांटने का आह्वान किया. ताकि कार्यस्थल पर सुरक्षा और बेहतर हो सके. जेसीएसएसआइ के सदस्य सचिव एस वशिष्ठ ने प्रशिक्षण पर विस्तृत जानकारी दी. संचालन प्रमोद कुमार मिश्र ने किया. कार्यक्रम में नेशनल सेफ्टी काउंसिल, मुंबई के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को इस्पात संयंत्रों से जुड़े सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
विभिन्न स्टील प्लांटों के प्रतिनिधि पहुंचे : अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरसी श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) मुकुल प्रसाद, अधिशासी निदेशक (परिचालन) ए भौमिक, जेसीएसएसआइ सदस्य सचिव एस वशिष्ट, नेशनल सेफ्टी काउंसिल मुंबई के वरीय अधिकारी एएस कर्मकार, एस राजेशिर्के, बीएसएल महाप्रबंधक (सुरक्षा) ए रौतेला, महाप्रबंधक (एचआरडी) हरि मोहन झा आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएसएल सहित सेल के अन्य स्टील प्लांट, टाटा स्टील, आरआइएनएल के जेसीएसएसआइ में मनोनीत ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version