किसी तरह की अफवाह पर न दें ध्यान : सीओ
विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक जैनामोड़ : जरीडीह थाना परिसर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी व विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय ने की. इसमें ईद मिलादुन्नबी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. जरीडीह सीओ मोनिया […]
विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक
जैनामोड़ : जरीडीह थाना परिसर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी व विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय ने की. इसमें ईद मिलादुन्नबी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया.
जरीडीह सीओ मोनिया लता ने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने अपने गांव में सक्रिय रहें और अफवाह पर ध्यान नहीं दें. थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय ने लोगों से किसी भी बात की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने की अपील की. अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की.
बैठक में मनोज सिंह, किष्टो भगत, खाड़ेराम मुर्मू, सनत मिश्रा, पंकज जायसवाल, अमर उद्दीन अंसारी, सुनील सिंह, श्यामल मंडल, अकबर अंसारी, मुख्तार हुसैन, मुकेश महतो, सूरजन मरांडी, शौकत अली, सतीश चंद्र राय, मोतीम अंसारी, सदीक अंसारी आदि मौजूद थे.
चास. चास थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता चास एसडीएम विजय कुमार ने की. इसमें ईद मिलादुन्नबी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी. एसडीएम ने कहा कि रविवार को निकलने वाले जुलूस में सभी शांतिपूर्वक शामिल होंगे. किसी प्रकार कि गड़बड़ी होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान एसडीपीओ भगवान दास, बीडीओ संजय शांडिल्य, चास थानेदार चुनमुन सिंह सहित शांति समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.