छिनतई के आरोपी को भेजा जेल
चास : चास पुलिस ने शनिवार को छिनतई के आरोपी भर्रा बस्ती निवासी अफजल साह को चास जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ चीराचास स्थित वास्तु विहार निवासी रेणु कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि वह चीराचास बाजार से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान दो आरोपियों ने उनका बैग […]
चास : चास पुलिस ने शनिवार को छिनतई के आरोपी भर्रा बस्ती निवासी अफजल साह को चास जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ चीराचास स्थित वास्तु विहार निवासी रेणु कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
महिला ने बताया कि वह चीराचास बाजार से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान दो आरोपियों ने उनका बैग छीन लिया और भागने लगे. हल्ला करने पर लोगों ने अफजल को पकड़ा, वहीं दूसरा युवक भागने में सफल रहा. चास पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.