लोकतंत्र को कायम रखने के लिए जरूर करें मतदान : एसडीएम
चास : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को सरदाहा स्थित बिनोद बिहारी महतो बीएड कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह चास एसडीएम विजय कुमार ने कहा कि पहली बार वोटर बने युवाओं को वोट अवश्य देना चाहिये. ताकि लोकतंत्र […]
चास : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को सरदाहा स्थित बिनोद बिहारी महतो बीएड कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह चास एसडीएम विजय कुमार ने कहा कि पहली बार वोटर बने युवाओं को वोट अवश्य देना चाहिये. ताकि लोकतंत्र को कायम रखा जा सके.
बोकारो जिले में पुरुषों से काफी कम महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत रहता है. इस प्रथा को दूर करना होगा. युवतियों व महिलाओं की भागीदारी वोटिंग में शत-प्रतिशत होनी चाहिये. इसलिए वोट के दिन सभी घरों से निकलकर बूथ तक पहुंचे और वोट अवश्य दें.
आचार संहिता की दी गयी जानकारी : चुनाव आयोग की ओर से लागू किए गए आदर्श आचार संहिता की भी जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी. ऐसे मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए उपलब्ध कराए गए एप्प सी-विजिल की भी प्रदर्शनी की गयी. विद्यार्थियों के इस्तेमाल के लिए उनके मोबाइल में एप्प को डाउनलोड करवाया गया.
एसडीएम ने बताया कि सी-विजिल एप्प आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले जैसे चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे व शराब का वितरण, बिना आज्ञा के प्रचार प्रसार करना, हथियार का प्रदर्शन आदि के मामलों की रिर्पोटिंग के लिए है. इस एप्प के माध्यम से उल्लंघन के मामलों की तस्वीर या 2 मिनट तक का वीडियो रिकार्ड कर सीधे आयोग को भेजी जा सकती है.
इसके बाद आयोग उक्त मामले को 100 मिनट के अंदर निष्पादित करती है. एसडीएम ने कहा कि इस प्रकार शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने में मतदाता अपने ओर से अपनी सक्रिय भागीदारी दे सकते हैं. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे.