15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू सोरेन पहुंचे ललपनिया, सरना महाधर्म सम्‍मेलन में हुए शामिल, कहा- जबतक जीवित हूं आता रहूंगा

ललपनिया/महुआटांड़ : लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में संतालियों का 19वां अंतरराष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू दोरबारी चट्टान पहुंची और पूजा अर्चना की. सम्मेलन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी पहुंचे. पुनाय थान में आराध्य देवों की पूजा-अर्चना के बाद पारंपरिक स्वागत करते संताली बालाओं ने उन्हें मंच तक लाया. […]

ललपनिया/महुआटांड़ : लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में संतालियों का 19वां अंतरराष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू दोरबारी चट्टान पहुंची और पूजा अर्चना की. सम्मेलन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी पहुंचे. पुनाय थान में आराध्य देवों की पूजा-अर्चना के बाद पारंपरिक स्वागत करते संताली बालाओं ने उन्हें मंच तक लाया. उनके साथ गोमिया विधायक बबीता देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी भी थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि भाषा, संस्कृति व परंपरा के निर्वहन को सजग रहें. शिक्षा के प्रति जागरूक रहें. बाल-बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं.

उन्‍होंने कहा कि नशाखोरी दारू आदि का त्याग करें. समिति द्वारा उन्हें पारंपरिक वस्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित व स्वागत किया गया. विधायक बबिता देवी व पूर्व विधायक को भी सम्मानित व स्वागत किया गया.शिबू सोरेन ने कहा कि दरबार चट्टानी में इसी तरह हम जुटते रहें, यही कामना है. जबतक जीवित हूं, यहां आता रहूंगा. इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए सरना धर्म के लोग, रविवार सुबह से ही ललपनिया पहुंचने लगे थे. दो दिवसीय सम्‍मेलन का आज समापन होगा. पहले दिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया था.

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि लुगुबुरु धोरोमगाढ़ हमारी गहरी आस्था व विश्वास का केंद्र है. जब छोटी थी तो दादी-नानी लुगुबुरु का बखान करती थीं. उन्‍होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का अहम स्थान है. शिक्षा को लेकर हमें जागरूक होना होगा. साथ ही दूसरों को, जो पीछे छूट रहे हैं, उन्हें भी साथ लेकर चलना होगा. तभी सामाजिक विकास को बल मिलेगा.

सोमवार को नेपाल से करीब 20 श्रद्धालु और बांग्लादेश से करीब 12 श्रद्धालुओं का जत्था लुगुबुरु पहुंचा. समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन व सचिव लोबिन मुर्मू ने विदेशी श्रद्धालुओं के जत्थे का स्वागत किया. इस तरह असम, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, सिक्किम आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे और यह सिलसिला लगातार जारी रहा.

जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार व एसपी पी मुरुगन लगातार निगरानी कर रहे हैं. अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, एसडीओ बेरमो प्रेम रंजन, एसडीपीओ अंजनी अंजन, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, बीडीओ गोमिया मोनी कुमारी, सीओ ओमप्रकाश मंडल, सीआइ सुरेश प्रसाद बर्णवाल, जीएम टीटीपीएस घनश्याम कुमार, डीजीएम अशोक प्रसाद आदि लगातार कैंप किये हुए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा की व्यवस्थाओं और सुरक्षा के बाबत जायजा लेते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें