ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो जख्मी

चास : एनएच-23 फोरलेन स्थित बांधगोड़ा चौक के पास शुक्रवार को एक ट्रक (जेएच02यू-4607) ने बाइक (जेएच09डब्ल्यू-8069) को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने हो-हल्ला कर ट्रक को रुकवाया. ट्रक के नीचे बाइक फंसी हुई थी, जिसक पर सवार दोनों व्यक्ति दबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 2:55 AM

चास : एनएच-23 फोरलेन स्थित बांधगोड़ा चौक के पास शुक्रवार को एक ट्रक (जेएच02यू-4607) ने बाइक (जेएच09डब्ल्यू-8069) को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने हो-हल्ला कर ट्रक को रुकवाया. ट्रक के नीचे बाइक फंसी हुई थी, जिसक पर सवार दोनों व्यक्ति दबे हुए थे.

लोगों ने दोनों को किसी तरह से निकाला और तुरंत एक वाहन से अस्पताल भेजवाया. दोनों युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों चास मु. थाना क्षेत्र के मामरकुदर के बताये जा रहे हैं. हालांकि पहचान नहीं हो पायी है. घटना के बाद चालक व खलासी दोनों भाग गये.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक आइटीआइ मोड़ की ओर से नया मोड़ की ओर जा रही थी. बांधगोड़ा चौक के पास तेजी से चल रही ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी. लोगों ने ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में लेकर पिंड्राजोरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version