20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैश फ्लो हुआ कम, बाजार पर 30 प्रतिशत तक पड़ा असर

बोकारो : झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है. आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. बोकारो जिला के बेरमो व गोमिया विधानसभा में 16 नवंबर से अधिसूचना लागू हो गयी है. जबकि बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा के लिए 22 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. लेकिन, बाजार पर इसका असर दिखने लगा है. चुनावी […]

बोकारो : झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है. आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. बोकारो जिला के बेरमो व गोमिया विधानसभा में 16 नवंबर से अधिसूचना लागू हो गयी है. जबकि बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा के लिए 22 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. लेकिन, बाजार पर इसका असर दिखने लगा है. चुनावी शंखनाद के कारण बाजार शांत पड़ रहा है.

अब दुकानदार जल्दी चुनाव बीत जाने का इंतजार कर रहे हैं. पूजोत्सव के बाद चुनावी समर के कारण बाजार में कैश फ्लो 25-30 प्रतिशत कम हो गया है. चुनाव के कारण दुकानदारों को कई समस्याओं का सामना एक साथ करना पड़ रहा है.
दरअसल चुनाव के कारण व्यावसायिक वाहनों का आवागमन कम हो गया है. कारण कि चुनाव ड्युटी के लिए प्रशासन की ओर से वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर चुनाव में पैसे का प्रवाह रोकने के लिए पुलिस बल तैनात की गयी है. तैनाती राजनीतिक सोच से पैसे का इस्तेमाल रोकने के लिए किया गया है, लेकिन दुकानदार काउंटर सेल को भी लेकर चलने में संकोच कर रहे हैं.
दुकानदारों की माने तो हो व्यवसायी लफड़ा से बचना चाहता है. अगर काउंटर सेल के साथ भी पुलिस पकड़ती है, तो दो से चार घंटे का समय बर्बाद हो जायेगा. पुलिसिया कार्रवाई बढ़ने पर कोर्ट का झंझट भी हो सकता है. ऐसे में दुकानदार बीच का रास्ता निकाल कर चुनाव बीतने का ही इंतजार कर रहे हैं. वहीं ट्रांसपोर्टिंग की स्थिति ऐसी है कि उत्पाद सात से 10 दिन देरी से पहुंच रहे हैं. बताते चले कि बोकारो में ज्यादातर उत्पाद दिल्ली व कोलकाता से मंगाया जाता है.
सुस्ती में भी खादी बाजार मस्त
एक ओर समान्य बाजार सुस्ती के दौर से गुजर रहा है. वहीं दूसरी ओर खादी बाजार मस्ती काट रहा है. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता चुनावी समर में गोता लगाने के लिए खादी का कुर्ता-पायजामा सिलवा रहे हैं. ग्राहकों को गांधी जयंती से लेकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तक चलने वाली छूट का फायदा भी मिल रहा है. बोकारो में खादी इंडिया (झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग) की 04 दुकानें हैं.
चुनावी सरगर्मी व्यवसाय के लिए अच्छी खबर कभी नहीं रही है. कैश फ्लो तो सिर्फ एक कारण मात्र है. ट्रांसपोर्टिंग, लोगों का रुझान बाजार से ज्यादा राजनीति की ओर होना समेत कई कारण से बाजार प्रभावित होता है.
संजय वैद, संरक्षक, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
इस बार चुनाव में ज्यादा शोर-शराबा नहीं है, बावजूद इसके लोग बाजार से दूर हैं. पुरानी याद के कारण लोग बाजार से दूरी बना रहे. कैश फ्लो में 25-30 प्रतिशत कम है. अब 23 दिसंबर के बाद ही हालात सुधरेंगे.
महेश गुप्ता, सदस्य, सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel