करोड़ों रुपये की संपत्ति चोरी का आरोपी नौकर गिरफ्तार

मुंबई में पूर्व गृहस्वामी के घर से की थी चोरी... सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पकड़ा गया घर के आंगन में गाड़ कर रखा था चोरी का माल बोकारो : मुंबई में पूर्व गृहस्वामी के घर से करोड़ों रुपये की चोरी करने वाले बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली निवासी हीरालाल गोराई को मुंबई की थाणे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 2:50 AM

मुंबई में पूर्व गृहस्वामी के घर से की थी चोरी

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पकड़ा गया
घर के आंगन में गाड़ कर रखा था चोरी का माल
बोकारो : मुंबई में पूर्व गृहस्वामी के घर से करोड़ों रुपये की चोरी करने वाले बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली निवासी हीरालाल गोराई को मुंबई की थाणे थाना की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया और मंगलवार को उसे ले गयी. इससे पहले उसे स्थानीय कोर्ट में हाजिर किया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हीरालाल के पास से एक किलो सोना, हीरे के जेवरात, एक हीरा व लगभग 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यह सारा सामान उसने अपने घर के आंगन में गाड़ कर रखा था.
जानकारी के अनुसार हीरालाल मुंबई में तीतलसार थाना इलाके में रहने वाले टैक्स कंसल्टेंट राधारमण त्रिपाठी के घर नौकरी करता था. उसके पास घर की चाबी भी रहती थी. लगभग चार माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी. एक नवंबर 2019 को श्री त्रिपाठी बाहर गये तो इसका लाभ उठाते हुए उसने उनके घर में चोरी की और सारा माल लेकर बोकारो भाग आया. श्री त्रिपाठी ने वापस लौटने पर 15 नवंबर को तीतलसार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. छानबीन में सीसीटीवी कैमरे में हीरालाल चोरी करते हुए पकड़ा गया.