बीएसएल लाइसेंस पर देगा 2500 क्वार्टर
बोकारो : बोकारो के नौ सेक्टरों के 2500 बीएसएल क्वार्टर लाइसेंस पर आवंटित किये जायेंगे. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को निकाला. सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 5, सेक्टर 6, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 11, सेक्टर 12 और कैंप-2 के इ/एफ/इएफ टाइप के खाली क्वार्टर आवंटित किये जायेंगे. नगर सेवा विभाग की […]
बोकारो : बोकारो के नौ सेक्टरों के 2500 बीएसएल क्वार्टर लाइसेंस पर आवंटित किये जायेंगे. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को निकाला. सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 5, सेक्टर 6, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 11, सेक्टर 12 और कैंप-2 के इ/एफ/इएफ टाइप के खाली क्वार्टर आवंटित किये जायेंगे. नगर सेवा विभाग की सूचना पट्ट पर चिह्नित क्वार्टरों की सूची डिसप्ले की जायेगी.
अधिकतम सात क्वार्टरों का कर सकेंगे चयन : इस योजना का लाभ बीएसएल, बीपीएससीएल व बोकारो स्थित सेल की अन्य इकाइयों के रिटायर कर्मचारी उठा सकते हैं. वैसे रिटायर कर्मी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे, जिन्होंने पहले भी लाइसेंस या लीज पर बीएसएल क्वार्टर लिया हो या लेकर खाली कर दिया हो.
इच्छुक रिटायर कर्मी चिह्नित क्वार्टरों की सूची में से आवंटन के लिए अधिकतम सात क्वार्टरों का चयन कर सकेंगे. एक आवेदक को एक ही क्वार्टर आवंटित होगा. फार्म 20 नवंबर 2019 से स्टेट बैंक कलेक्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. फॉर्म ऑनलाइन ही जमा करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. आवेदन की प्रिंटेड कॉपी नगर सेवा भवन के मेन गेट पर अवस्थित काउंटर में 20 दिसंबर तक जमा की जा सकती है.