सड़क पर गड्ढे, जोखिम भरा सफर

बीएसएल सीइजेट गेट से दुगल गेट जाने वाली लगभग तीन किलोमिटर तक सड़क का हाल आए दिन लोग हो रहे दुर्घटनाग्रस्त बोकारो : सड़कों पर गड्ढों ने न सिर्फ यातायात की रफ्तार रोक दी है, बल्कि दो पहिया वाहन चालकों का सफर जोखिम भरा कर दिया है. यह हाल है बीएसएल के सीइजेट गेट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 12:49 AM

बीएसएल सीइजेट गेट से दुगल गेट जाने वाली लगभग तीन किलोमिटर तक सड़क का हाल

आए दिन लोग हो रहे दुर्घटनाग्रस्त

बोकारो : सड़कों पर गड्ढों ने न सिर्फ यातायात की रफ्तार रोक दी है, बल्कि दो पहिया वाहन चालकों का सफर जोखिम भरा कर दिया है. यह हाल है बीएसएल के सीइजेट गेट से लेकर दुगल गेट जाने वाली लगभग तीन किलोमिटर तक सड़क का. सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण वाहन चालक व राहगीर परेशान हैं.

उक्त मार्ग से हर रोज सैकड़ों दो-चार पहिया वाहन, ट्रक व अन्य भारी वाहन भी गुजरते हैं. इन गड्ढों के कारण यातायात बाधित हो रहा है वहीं रात को अंधेरा रहने के कारण हादसे का खतरा भी बना हुआ है. आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. अब तक कई लोग जख्मी होने के कारण आस्पताल भी पहुंच चुके हैं. राहगीर को खुद संभलकर ही चलना पड़ेगा, जिससे कोई हादसा न हो.

बरसात में आवागमन रहता है ठप : बरसात में तो इस मार्ग पर आवागमन ठप हो जाता है. गड्ढे में पानी भर जाता है, जिस कारण कार व बाइक सवार गहराई का अंदाजा नहीं लग पाते. लोगों को दूसरा रास्ता घूमकर आवाजाही करना पड़ता है. मरम्मत के बाद भी सड़क बरसात की वजह से जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

इस सड़क से एलएच, गेमन कॉलोनी, मराफारी, जोशी कॉलोनी, झोपड़ी कॉलोनी, कर्नल मार्केट सहित अन्य स्थानों के लोग आवागमन करते है. इसके साथ ही क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध चंचली मंदिर में प्रतिदिन आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह मुख्य मार्ग है. जर्जर सड़क होने के कारण कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version