कार्यों में सरल-सुबोध हिंदी का करें इस्तेमाल

बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग में हिंदी कार्यशाला बोकारो :श्रीगुप्ता ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए सरल-सुबोध और दैनिक कार्यालीयन कार्यों में हिंदी के प्रयोग पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया, ताकि भारत सरकार द्वारा नर्धिारित लक्ष्य की पूर्ति की जा सके. ज्ञान प्रतियागिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 12:50 AM

बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग में हिंदी कार्यशाला

बोकारो :श्रीगुप्ता ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए सरल-सुबोध और दैनिक कार्यालीयन कार्यों में हिंदी के प्रयोग पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया, ताकि भारत सरकार द्वारा नर्धिारित लक्ष्य की पूर्ति की जा सके. ज्ञान प्रतियागिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेमेंटो देकर सम्मानित किया.
कार्यशाला में उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) जीतेंद्र जायसवाल, प्रबंधक (सुरक्षा) व विभागीय राजभाषा अधिकारी मनोज कुमार, प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) व राजभाषा अधिकारी बीडी रजवार सहित सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे. श्री रजवार ने भारत सरकार के राजभाषा नीति पर प्रकाश डाला. हिंदी अधिकारी ने विभागीय हिंदी प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन शांति भारत ने किया.

Next Article

Exit mobile version