नगर सेवा विभाग के सूचना पट्ट पर लगी खाली क्वार्टरों की सूची
बीएसएल आवास लाइसेंस योजना-2019 फाॅर्म स्टेट बैंक कलेक्ट पर ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध, ऑनलाइन ही जमा करना होगा आवेदन फाॅर्म आवेदन की प्रिंटेड प्रति नगर सेवा भवन के मेन गेट पर अवस्थित काउंटर में 20 दिसंबर तक होगी जमा बोकारो : बीएसएल के आवास लाइसेंस योजना-2019 के तहत बोकारो के 09 सेक्टरों में दिये जाने 2500 […]
बीएसएल आवास लाइसेंस योजना-2019
फाॅर्म स्टेट बैंक कलेक्ट पर ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध, ऑनलाइन ही जमा करना होगा आवेदन फाॅर्म
आवेदन की प्रिंटेड प्रति नगर सेवा भवन के मेन गेट पर अवस्थित काउंटर में 20 दिसंबर तक होगी जमा
बोकारो : बीएसएल के आवास लाइसेंस योजना-2019 के तहत बोकारो के 09 सेक्टरों में दिये जाने 2500 खाली इ/एफ/इएफ प्रकार के आवासों की सूची बुधवार को नगर सेवा विभाग के सूचना पट्ट पर लगा दी गयी. सूची लगते ही रिटयार कर्मी यहां पहुंचना शुरू हो गये. खाली क्वार्टरों की सूची को नोट किया. देर शाम तक रिटायर कर्मी यहां पहुंचे.
लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए फाॅर्म भी बुधवार से स्टेट बैंक कलेक्ट पर ऑन-लाइन उपलब्ध हो गया. आवेदकों को स्टेट बैंक कलेक्ट के वेब साइट पर ही फॉर्म ऑन-लाइन जमा करनी होगी. अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. आवेदन की प्रिंटेड प्रति नगर सेवा भवन के मेन गेट पर अवस्थित काउंटर में 20 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है.
एक ही आवास होगा आवंटित : इच्छुक कर्मी डिस्प्ले की गयी आवासों की सूची में से आवंटन के लिए अधिकतम सात (07) आवास का चयन कर सकेगें. आवेदक को एक ही आवास आवंटित होगा. योजना के तहत सेक्टर- 1, सेक्टर- 2, सेक्टर-5, सेक्टर- 6, सेक्टर-8, सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-12 व कैंप-2 के ई/एफ/ईएफ प्रकार के आवास आवंटित होंगे.