भाड़ा वृद्धि को लेकर ट्रक ऑनर्स की हड़ताल शुरू

चास : चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन व ट्रक व्यवसायी परिवार संघ की ओर से माल भाड़ा की बढ़ोतरी को लेकर सोमवार से पांच दिवसीय हड़ताल शुरू हो गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह व संघ अध्यक्ष नारायण शर्मा ने कहा कि वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील का ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा. जब तक भाड़ा बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 2:32 AM

चास : चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन व ट्रक व्यवसायी परिवार संघ की ओर से माल भाड़ा की बढ़ोतरी को लेकर सोमवार से पांच दिवसीय हड़ताल शुरू हो गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह व संघ अध्यक्ष नारायण शर्मा ने कहा कि वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील का ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा.

जब तक भाड़ा बढ़ोतरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी. कहा कि इस आंदोलन को दूसरे संगठनों की ओर से भी समर्थन मिल रहा है. श्री शर्मा ने कहा कि संघ के सदस्यों ने तलगड़िया रोड में किसी भी ट्रक को लोडिंग क्षेत्र में नहीं जाने दिया. मौके पर अरविंदर सिंह भाटिया, मिंटू सरदार, ब्रह्मचारी महेश कुमार, शिवव्रत यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version