10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेशाम डॉक्टर दंपती की बच्ची के अपहरण का प्रयास

बच्ची ने बताया : दो महिलाओं ने कार से उठा लिया था बोकारो : सिटी सेंटर स्थित फुटपाथ मार्केट से दो महिलाओं ने एक डॉक्टर दंपती की चार वर्षीय पुत्री को कार सरेशाम अपहरण की नीयत से उठा लिया. हालांकि स्थानीय लोगों व पुलिस की सक्रियता से बच्ची आधे घंटे बाद जख्मी हालत में मिल […]

बच्ची ने बताया : दो महिलाओं ने कार से उठा लिया था

बोकारो : सिटी सेंटर स्थित फुटपाथ मार्केट से दो महिलाओं ने एक डॉक्टर दंपती की चार वर्षीय पुत्री को कार सरेशाम अपहरण की नीयत से उठा लिया. हालांकि स्थानीय लोगों व पुलिस की सक्रियता से बच्ची आधे घंटे बाद जख्मी हालत में मिल गयी. यह घटना बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी दंत चिकत्सिक प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ रविवार को हुई. डाॅ प्रवीण की पत्नी सौम्या मिश्रा भी दंत चिकित्सक हैं. डाॅ प्रवीण मिश्रा का क्लिनिक को-ऑपरेटिव कॉलोनी व डाॅ सौम्या मिश्रा का क्लिनिक बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में है.
क्या है घटना : घटना के संबंध में डाॅ प्रवीण ने बताया : वह सात बजे के आस-पास अपनी पत्नी व चार वर्षीय बच्ची के साथ सिटी सेंटर में खरीदारी करने आये थे. सिटी सेंटर स्थित प्रकाश श्री दुकान के निकट फुटपाथ पर पत्नी रेडीमेड वस्त्र खरीद रही थी. डाॅ मिश्रा व उनकी चार वर्षीय पुत्री कार में बैठी थी.
खरीदारी करने के बाद डॉ मिश्रा की पत्नी ने पैसा देने के लिये डाॅ प्रवीण को आवाज दी. वह पत्नी को पैसा देकर वापस कार में लौटे तो पीछे वाली सीट पर बैठी उनकी पुत्री गायब मिली. डाॅ प्रवीण ने अपनी पत्नी को इसकी जानकारी देते हुए बच्ची को आस-पास में खोजने लगे. बच्ची के गायब होने की सूचना पाकर अन्य कई लोग भी उसे इधर-उधर खोजने लगे. डाॅ प्रवीण ने इसकी सूचना सेक्टर चार थाना पुलिस को भी दी.
सेक्टर चार थाना पुलिस की गश्ती दल का तीन-चार वाहन सायरन बजाकर बच्ची को सिटी सेंटर में चारों तरफ खोजने लगी. पुलिस के अन्य जवान पैदल भी बच्ची को खोज रहे थे. लगभग आधा घंटा के बाद एक बच्ची के रोने की आवाज पंजाब नैशनल बैंक की पीछे से सुनायी पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. डॉ प्रवीण की बच्ची घायल अवस्था में जमीन पर बिलखते हुए मिली. उसके पूरे शरीर में नाखून से नोचने व चेहरा पर मारपीट करने का स्पष्ट निशान दिखाई दे रहा था.
उक्त स्थल पर सिटी सेंटर में घूम-घूमकर भीख मांगने वाले गुलगुलिया किस्म की महिलाओं व पुरुष का बसेरा रहता है. जब बच्ची वहां मिली तो कोई भी गुलगुलिया मौजूद नहीं था. पुलिस ने बच्ची को डॉ प्रवीण के हवाले किया. तब उनलोगों ने राहत की सांस ली. घायल बच्ची ने अपने पिता को बताया : कार से दो महिलाओं ने उसे जबरन गोद उठाया और अपने चादर के अंदर रखकर लेकर चली गयी थी. उनलोगों ने बच्ची को शांत कराने के लिए मारपीट भी की. जब वह चुप नहीं हुई तो जमीन पर छोड़कर भाग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें