सनकी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, हालत गंभीर

प्रतिनिधि, गांधीनगर (बोकारो) : गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार नीचे क्वार्टर में रहने वाले सीसीएल कर्मी दामोदर रजवार की बड़ी पुत्री शोभा देवी (35 वर्ष) को उसके पति विजय कुमार ने कुल्हाड़ी से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के वक्त शोभा देवी अपनी माता महेंद्री देवी के साथ बोकारो कोलियरी अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 7:06 PM

प्रतिनिधि, गांधीनगर (बोकारो) : गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार नीचे क्वार्टर में रहने वाले सीसीएल कर्मी दामोदर रजवार की बड़ी पुत्री शोभा देवी (35 वर्ष) को उसके पति विजय कुमार ने कुल्हाड़ी से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के वक्त शोभा देवी अपनी माता महेंद्री देवी के साथ बोकारो कोलियरी अस्पताल के पीछे जंगल में लकड़ी लाने गई हुई थी.

महेंद्री देवी ने बताया- दामाद गुस्से में खोजते हुए जंगल पहुंच गया, उसके बाद मेरी बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए रस्सी से गला दबाने लगा. जब मेरे साथ गयी अन्य दो महिलाओं के साथ मैंने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, तो वह ओढ़नी से गला दबाने लगा फिर हम सभी चिल्लाने लगे, जिसके बाद उसने पास में रखे कुल्हाड़ी को उठा लिया और उस पर प्रहार करने लगा. वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीनपर गिर पड़ी. फिर एक महिला भागकर जंगल से नीचे आयी और हल्ला किया, जिसके बाद लोग वहां पहुंचे.

गांधीनगर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद गांधीनगर थाना प्रभारी पंकज कच्छप, एएसआई संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पति विजय को हिरासत में लिया. साथ ही, घायल शोभा देवी को तत्काल बोकारो कोलियरी अस्पताल ले गये जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ढोरी केंद्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर ए डॉन, डॉ बी सतीश तथा डॉ इरफान ने उसका इलाज किया. उसके सिर के पिछले हिस्से, गर्दन के अलावा चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. चिकित्सकों के अनुसार, गर्दन और चेहरे की हड्डी में फैक्चर होने की आशंका है. चोट काफी गहरी है इसलिए बेहतर इलाज के लिए बीजीएच भेजा जा रहा है.

पति विजय ने लगाया पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप
विजय कुमार कसमार प्रखंड के बहादुरपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि उसका भाई हारू रजवार गांव का मुखिया भी है. शादी के कुछ दिनों बाद से वह संडे बाजार ससुराल में रहने लगा. विगत 10 वर्षों से वह ससुराल के पास ही क्वार्टर लेकर पत्नी और दो बच्चे (10 वर्षीय पुत्र तथा 12 वर्षीय पुत्री) के साथ रहता आ रहा है. वह प्राइवेट डंपर चलाने का काम करता है, जिस कारण घर से वह अक्सर दूर रहता है.

उसका कहना है कि पत्नी मोबाइल पर अक्सर किसी से बात करती रहती है. एक माह पूर्व शोभा झारखंड पुलिस में नौकरी होने की बात कह कर टाटा चली गयी. कुछ दिन बाद मैं जब वहां पहुंचा, तो देखा कि वह एक युवक के साथ घूम रही थी. फिर मैं उसे लेकर संडे बाजार आया, लेकिन उसने मोबाइल से बात करना नहीं छोड़ा. मोबाइल में मैंने उसकी आवाज भी रिकॉर्ड कर रखी है. आज मैं जब ड्यूटी से घर वापस आया, तो उसे घर में नहीं पाया. मोबाइल में उसकी रिकॉर्ड की हुई बातों को सुना, जिसके बाद में आवेश में आ गया और खोजते हुए जंगल पहुंच गया.

इधर शोभा की मां महेंद्री देवी का कहना है कि दामाद मेरी पुत्री के साथ हमेशा मारपीट करता रहता था और बेवजह आरोप भी लगाता रहता था. आज भी वह जंगल पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से प्रहार किया.

Next Article

Exit mobile version