हजारीबाग प्रमंडलीय आयुक्‍त ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

महुआटांड़ : उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार ने गुरुवार को क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कई बूथों व कलस्टर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने लुगू की घोर तलहटी स्थित चोरगांवां(टीकाहारा) स्थित बूथ नंबर 156, ललपनिया स्थित बूथ नंबर 151, 152 व 153 तथा सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय स्थित कलस्टर का निरीक्षण किया. आयुक्त ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 4:53 PM

महुआटांड़ : उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार ने गुरुवार को क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कई बूथों व कलस्टर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने लुगू की घोर तलहटी स्थित चोरगांवां(टीकाहारा) स्थित बूथ नंबर 156, ललपनिया स्थित बूथ नंबर 151, 152 व 153 तथा सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय स्थित कलस्टर का निरीक्षण किया. आयुक्त ने उक्त बूथों में मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया. मसलन दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि सहित पानी, बिजली की स्थिति से रूबरू हुए.

इस दौरान उपस्थित बीडीओ गोमिया मोनी कुमारी, सीओ ओमप्रकाश मंडल को उन्होंने कमियों को को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. श्यामली अतिथि गृह में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि औचक तौर पर बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व निर्धारित सुविधाओं का जायजा लिया. जहां कुछ कमी दिखी, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि वे हजारीबाग, रामगढ़ के कई बूथों का निरीक्षण करते हुए यहां पहुंचे हैं. मौके पर सीआइ गोमिया सुरेश प्रसाद बर्णवाल, ललपनिया ओपी प्रभारी जगरनाथ उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version