सीएम भी दिया है बेरमो ने, मजदूर नेताओं के लिए रही है प्रतिष्ठा की सीट, जानें बेरमो विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा
राकेश वर्मा कुल वोटर पुरुष वोटर 162599 महिला वोटर 143743 बेरमो : वर्ष 1957 में बेरमो विधानसभा क्षेत्र का गठन हुआ था. इसके बाद से सबसे ज्यादा इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. कांग्रेस सह इंटक नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे ने वर्ष 1962, 1967, 1969 तथा 1972 के चुनावों में यहां […]
राकेश वर्मा
कुल वोटर
पुरुष वोटर
162599
महिला वोटर
143743
बेरमो : वर्ष 1957 में बेरमो विधानसभा क्षेत्र का गठन हुआ था. इसके बाद से सबसे ज्यादा इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. कांग्रेस सह इंटक नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे ने वर्ष 1962, 1967, 1969 तथा 1972 के चुनावों में यहां से जीत दर्ज की थी.
इसके बाद कांग्रेस व इंटक नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह वर्ष 1985, 1990, 1995, 2000 और 2009 में यहां से विधायक बने. वर्ष 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर समाजवादी नेता मिथिलेश सिन्हा ने बिंदेश्वरी दुबे को पराजित किया था.
1980 में भाजपा के टिकट पर मजदूर नेता रामदास सिंह ने चुनाव जीता. 2005 तथा 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर योगेश्वर महतो बाटुल ने जीत दर्ज की. राजेंद्र प्रसाद सिंह इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर लगातार आठवीं बार और योगेश्वर महतो बाटुल भाजपा के टिकट पर लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
क्षेत्र में 12 सौ करोड़ की योजना लाया : बाटुल
बेरमो के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल कहते हैं कि पिछले पांच साल के कार्यकाल में विधायक मद की योजनाओं को छोड़ कर क्षेत्र में 12 सौ करोड़ की योजना लाने का काम किया. ग्रामीण सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल आदि योजनाओं को सरजमीं पर उतारते हुए आधारभूत संरचना को मजबूत किया. शुद्ध जलापूर्ति के लिए तेनुघाट मेधा जलापूर्ति योजना लाया. जल्द ही जैनामोड़ में 250 करोड़ की लागत से टूल रूम बनेगा.इसके लिए 20 एकड़ जमीन का एनओसी लिया गया है. इसमें ग्रामीण उद्योग, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग का कामकाज होगा.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
2. कथारा-सिल्ली सड़क जल्द बनेगी
3. बेरमो में तेनुघाट से जलापूर्ति शुरू
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. जैनामोड़ नहीं बन सका अनुमंडल
2. 22 पंचायतों को नहीं मिला पानी
3. इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना नहीं हो सकी
2005
जीते : योगेश्वर महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 47560
हारे : राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस
प्राप्त मत : 38108
तीसरा स्थान : मो आफताब, भाकपा
प्राप्त मत : 29116
2009
जीते : राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस
प्राप्त मत : 47744
हारे : योगेश्वर महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 41133
तीसरा स्थान : मो आफताब, भाकपा
प्राप्त मत : 20549
2014
जीते : योगेश्वर महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 80489
हारे : राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस
प्राप्त मत : 67876
तीसरा स्थान : काशीनाथ सिंह, झाविमो
प्राप्त मत : 13880
750 करोड़ की योजनाएं शुरू नहीं हो सकीं