अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार जख्मी
चास : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाधाडीह मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल व बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे साइकिल सवार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं बाइक सवार को लोगों ने गंभीर अवस्था में चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मौका देखकर अज्ञात वाहन […]
चास : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाधाडीह मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल व बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे साइकिल सवार की मौत मौके पर ही हो गयी.
वहीं बाइक सवार को लोगों ने गंभीर अवस्था में चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मौका देखकर अज्ञात वाहन फरार हो गया. सड़क पर अंधेरा होने की वजह से काफी देर बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई. काफी देर बाद नयी पल्सर बाइक पर सवार घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं साइकिल सवार की पहचान धोबनी गांव निवासी जगदीश रजवार (45) के रूप में हुई है. वह चास से चावल की बोरी खरीदकर अपने घर लौट रहा था.
इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर चास एसडीपीओ भगवान दास, चास सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी व चास मु थाना प्रभारी शंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे. साथ ही लोगों को घटना स्थल से दूर रहने की हिदायत दी. खबर लिखे जाने तक बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर से शव को उठने नहीं दिया था.