बोकारो की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह का नाम तीन जगह की मतदाता सूची में नाम होने की शिकायत
बोकारो की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह का नाम तीन जगह की मतदाता सूची में नाम होने की शिकायतचास. बोकारो विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह का नाम तीन जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है. इस पर कार्रवाई की […]
बोकारो की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह का नाम तीन जगह की मतदाता सूची में नाम होने की शिकायतचास. बोकारो विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह का नाम तीन जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है. इस पर कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि बोकारो के साथ बिहार के झाझा विधानसभा 242 में भाग संख्या 99 के क्रम संख्या 996 में श्वेता सिंह का नामा है. इसमें पिता दिनेश सिंह हैं. इनका वोटर कार्ड नंबर जेयूयू 1677376 है. जबकि उन्होंने नामांकन में वोटर कार्ड नंबर जीपीवी 2611846 दिया है. इसके अलावा बोकारो विधानसभा क्षेत्र के चास भगवती कॉलोनी की भी मतदाता सूची में इनका नाम दर्ज है. इसका वोटर कार्ड नंबर जीपीवी 9912379 है. श्वेता सिंह ने पेन कार्ड बनाने में भी गलत दस्तावेज दिया है. इस मामले में निर्वाची पदाधिकारी चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है. इस मामले में निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा जायेगा. जो निर्देश मिलेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.