बोकारो : भाजपा अपने दम पर सरकार बनायेगी : ओम माथुर
बोकारो : पहले चरण की जितनी सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से लगभग सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी. भाजपा अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनायेगी. सीटों की संख्या 65 के पार होगी. ये बातें चुनाव प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने रविवार को बोकारो हवाई अडडा पर पत्रकारों […]
बोकारो : पहले चरण की जितनी सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से लगभग सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी. भाजपा अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनायेगी. सीटों की संख्या 65 के पार होगी. ये बातें चुनाव प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने रविवार को बोकारो हवाई अडडा पर पत्रकारों से कही.
इसके बाद श्री माथुर ने सेक्टर-1 स्थित एक होटल में बोकारो, चंदनकियारी, बेरमो, गोमिया सहित नौ विधानसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी के साथ बैठक की और आगामी दिनों में प्रदेश में होने वाले चुनावों की रणनीति तय की. बैठक में संयोजक व सह संयोजक भी शामिल हुए. इससे पहले बोकारो पहुंचने पर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण व जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.