बोकारो : कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने जनसंपर्क कर मांगा वोट

बोकारो : कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने रविवार को चुनावी दौरा में चास रामनगर कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, बालीडीह पांडेय टोला में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. इधर, संग्राम सिंह ने रितुडीह, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, जरीडीह आदि क्षेत्रों में दौरा कर कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 8:24 AM
बोकारो : कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने रविवार को चुनावी दौरा में चास रामनगर कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, बालीडीह पांडेय टोला में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. इधर, संग्राम सिंह ने रितुडीह, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, जरीडीह आदि क्षेत्रों में दौरा कर कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके अलावा पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने भी राधानगर पंचायत में ग्रामीणों से कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने का आग्रह किया है.
बोकारो में सिर्फ शिक्षा और विकास फैक्टर काम करेगा : डॉ प्रकाश सिंह
बोकारो. बोकारो के झाविमो प्रत्याशी डॉ प्रकाश सिंह ने समर्थकों के साथ रविवार को झोंपड़ी कॉलोनी, उकरीद बस्ती आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कहा कि बोकारो में सिर्फ और सिर्फ शिक्षा और विकास फैक्टर काम करेगा. बोकारो में बीएसएल के स्कूल और सरकारी स्कूल किनके इशारे पर बंद हुए, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. शिक्षा को व्यवसाय के रूप में विकसित करने वाले को जनता अब सबक सिखायेगी. मौके पर रामलाल सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
बोकारो को झारखंड का सबसे बेहतर विधानसभा क्षेत्र बनायेंगे: हरेंद्रनाथ
बोकारो. आम आदमी पार्टी बोकारो विधानसभा प्रत्याशी हरेंद्र नाथ ने पार्टी समर्थकों के साथ रविवार को सिवनडीह, बारी को-ऑपरेटिव, हनुमान नगर, झोंपड़ी कॉलोनी के इलाकों में दौरा कर युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों से मिले और बोकारो में परिवर्तन के लिए साथ आने की अपील की. कहा : हमारी पार्टी ने दिल्ली में बदलाव किया है, अगर बोकारो की जनता हमें समर्थन देती है तो बोकारो को भी झारखंड का सबसे विकसित विधानसभा बनायेंगे.
युवा नेतृत्व पाने के लिए कमर कस
चुका है झारखंड: राजेंद्र
चास. बोकारो के आजसू पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र महतो ने रविवार को जोधाड़ीह मोड़, बाबा नगर, बाउरी महोला, कुलटांड़, कुशलबंधा, भवानीपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया. लोगों से गांव की सरकार बनाने की अपील की. कहा कि 19 वर्षों का युवा झारखंड अब युवा नेतृत्व पाने के लिए कमर कस चुका है. अब समय आने वाला है, जब राज्य का विकास गांव में रहने वाले लोगों द्वारा किया जायेगा. गांवों के विकास के लिए अब मंच नहीं पंच फैसला करेगा.

Next Article

Exit mobile version