बूथ एप के इस्तेमाल को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

बोकारो : बोकारो विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले बूथ एप को लेकर बुधवार को बूथ पोलिंग अफसरों (बूथ एप) को प्रशिक्षण दिया गया. सेक्टर 2 सी स्थित बीआइएसएस स्कूल में दो पालियों में प्रशिक्षण हुआ. मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से नवाचार के तहत झारखंड विधानसभा चुनाव में बूथ एप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 3:28 AM

बोकारो : बोकारो विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले बूथ एप को लेकर बुधवार को बूथ पोलिंग अफसरों (बूथ एप) को प्रशिक्षण दिया गया. सेक्टर 2 सी स्थित बीआइएसएस स्कूल में दो पालियों में प्रशिक्षण हुआ. मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से नवाचार के तहत झारखंड विधानसभा चुनाव में बूथ एप का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसकी मदद से मतदान के समय का विश्लेषण होगा. साथ ही चुनाव आयोग को वोटिंग प्रतिशत की सही जानकारी उपलब्ध होगी. मतदान कर्मियों को अपने कार्य के निष्पादन में सहूलियत होगी. बोकारो विधानसभा क्षेत्र में इस एप का प्रयोग सभी 588 मतदान केंद्रों में किया जायेगा. इस एप के लिए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पोलिंग पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है.

बूथ एप के लिए क्यूआर कोड मुद्रित फोटो वोटर पर्ची का एंड्राइड मोबाइल के जरिए स्कैन किया जायेगा. प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 275 व दूसरी पाली में 265 बूथ पोलिंग अफसर (बूथ एप) ने प्रशिक्षण लिया. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी शशि प्रकाश झा, गौतम सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.