मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ आज
बोकारो : स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे डीएवी स्कूल, सेक्टर-06 से सेक्टर पांच सब्जी मार्केट तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसमें मतदाता जागरूकता के स्लोगन युक्त टोपी पहन कर जिले के सभी अधिकारी व कर्मी, पुलिस व सीआइएसएफ के पदाधिकारी व […]
बोकारो : स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे डीएवी स्कूल, सेक्टर-06 से सेक्टर पांच सब्जी मार्केट तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसमें मतदाता जागरूकता के स्लोगन युक्त टोपी पहन कर जिले के सभी अधिकारी व कर्मी, पुलिस व सीआइएसएफ के पदाधिकारी व जवान, ओएनजीसी के पदाधिकारी व कर्मियों के अलावा बोकारो जिला के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे.
डीसी मुकेश कुमार ने लोगों से मैराथन दौड़ में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करने की प्रेरणा देने के लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.