ललपनिया : झामुमो प्रत्याशी बबीता के पक्ष में हेमंत की चुनावी सभा, कहा- पहले चरण की सभी सीटें जीत रही है यूपीए

महुआटांड़ : गोमिया विधानसभा से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी के पक्ष में ललपनिया से सटे केरी में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा की. उन्‍होंने कहा कि झारखंड के चुनाव में भाजपा पीएम के नाम का सहारा ले रही है. देश की गिरती अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी व महिला सुरक्षा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 10:36 PM

महुआटांड़ : गोमिया विधानसभा से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी के पक्ष में ललपनिया से सटे केरी में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा की. उन्‍होंने कहा कि झारखंड के चुनाव में भाजपा पीएम के नाम का सहारा ले रही है. देश की गिरती अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी व महिला सुरक्षा पर बात नहीं होती. वहीं, रघुवर सरकार ने पांच साल में राज्य को इतना लूटा है और जनता पर अन्याय करने के कारण ऊपरवाला भी इन्हें नहीं बचा सकता.

उन्‍होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि राज्य को पांच लाख करोड़ दिया, कहां गया ये पैसा. इसका जवाब दो. भाजपा-आजसू पर सरकार साथ चलाने और चुनाव के समय अलग-अलग वोट मांगने को वोट लुटेरा और राजनीतिक दस्ता और गिरोह बनाकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. सीएनटी-एसपीटी, भूमि अधिग्रहण, वनाधिकार कानून, स्थानीयता पर भाजपा-आजसू पर खूब हमला बोला.

हेमंत ने कहा कि आज महिलाओं के साथ बलात्कार, महंगाई, चोरी-डकैती और अव्यवस्था राज्य का चेहरा बन गया है. असल मुद्दों से भटकाकर भाजपा वोट लेना चाहती है. जनता इन्हें धूल चटाने के लिए तैयार है. जिसका रूझान पहले चरण में ही देखने को मिल गया है. उन्होंने पहले चरण में संपन्न सभी 13 सीटों पर यूपीए की जीत का दावा किया.

हेमंत ने कहा कि भाजपा को झारखंडियों से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि झारखंड की खनिज संपदा पर टेढ़ी नजर है. हक मांगने पर पारा शिक्षक, सेविका-सहायिका पर गोली, लाठी चलायी जाती है. दूसरे राज्य के लोगों को नौकरी दी जाती है. स्कूल बंद कर दारू दुकान आवंटित किये गये. हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों को सबसे पहले जेल भेजने का काम होगा.

उन्होंने बबीता देवी को भारी मतों से जीताने का आह्वान किया. प्रत्याशी बबीता देवी ने कहा कि आजादी के बाद बीते साढ़े चार सालों में जो काम हुए, आज गोमिया की तस्वीर बदल चुकी है. एक-एक वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाएं और हेमंत सरकार को लाएं. पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, विजय कुशोर गौतम, लुदु मांझी, एनुल होदा, गिरधारी महतो, पांचूराम हेंब्रम सहित कई मुखिया ने भी सभा को संबोधित किया.

मौके पर चित्रगुप्त महतो, मुखिया बबुली सोरेन, हेमंती देवी, तारा देवी, श्यामदेव सोरेन, तुलसीदास महतो, मजलूम अंसारी, संतोष साव, अनिल हांसदा, दिनेश मुर्मू, राजेश, यूसुफ, जियाउल, पप्पू, धनीराम टुडू, चंद्रदेव हेंब्रम, जगरनाथ करमाली, मोहन महतो, तुलसी, मदन, तेजलाल, मेघलाल, तापेश्वर, आकाश यश, मनोज, भोला, दिलीप आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version