चिन्मय चिराग के बच्चों को मिला यूनिफॉर्म

बोकारो: चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागार में सोमवार को चिन्मय चिराग के कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों को यूनिफॉर्म दिया गया. कार्यक्रम स्वागत गान से शुरू हुआ. मौके पर मो खालीद खान-समाज सेवी व राजनीतिज्ञ और विकास वैद्य व उनकी पत्नी मोनिका वैद्य ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. मो खालीद खान ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 10:12 AM

बोकारो: चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागार में सोमवार को चिन्मय चिराग के कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों को यूनिफॉर्म दिया गया. कार्यक्रम स्वागत गान से शुरू हुआ.

मौके पर मो खालीद खान-समाज सेवी व राजनीतिज्ञ और विकास वैद्य व उनकी पत्नी मोनिका वैद्य ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. मो खालीद खान ने कहा : चिन्मय विद्यालय समाज के जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा देकर देश के लिए सम्मानित कार्य कर रहा है. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया.

प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने कहा : आप जितना समाज से लेते हैं, उससे ज्यादा समाज को देने की कोशिश करें. संचालन चिन्मय चिराग की प्रभारी एम मंजु ने किया. चंचला, सीमा, अल्पना, पदमावती गरई उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version