झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल : हेमंत सोरेन

बेरमो/ सिकिदिरी : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड चुनाव में भाजपा पीएम के नाम का सहारा ले रही है. हमारी सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे. श्री सोरेन गुरुवार को गोमिया में झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी और सिकिदिरी के टाटी मैदान में झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 9:04 AM
बेरमो/ सिकिदिरी : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड चुनाव में भाजपा पीएम के नाम का सहारा ले रही है. हमारी सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे.
श्री सोरेन गुरुवार को गोमिया में झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी और सिकिदिरी के टाटी मैदान में झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. हेमंत ने कहा : दुष्कर्म, चोरी-डकैती, मॉब लिंचिंग, महंगाई और अव्यवस्था राज्य का चेहरा बना दिया गया है.
असल मुद्दों से ध्यान भटका कर भाजपा वोट लेना चाहती है. जनता इन्हें धूल चटाने को तैयार है. हेमंत ने पहले चरण के सभी 13 सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा किया. कहा : भाजपा को झारखंडियों से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ राज्य की खनिज-संपदा पर नजर है.

Next Article

Exit mobile version