बहुत बना लिया दूसरे का घर, अब अपना घर बनाने का सही समय : सुदेश महतो

महुआटांड़/ललपनिया : बड़कीपुन्नू में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि हमने दूसरों का घर बहुत बना लिया. अब अपना घर बनाने का सही समय है. इस बार गांव की सरकार बनेगी. आजसू पार्टी ने अब गंगा किनारे तक काम बढ़ा लिया है. आप एकजुट रहें और इस बार गोमिया विस से अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 10:57 PM

महुआटांड़/ललपनिया : बड़कीपुन्नू में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि हमने दूसरों का घर बहुत बना लिया. अब अपना घर बनाने का सही समय है. इस बार गांव की सरकार बनेगी. आजसू पार्टी ने अब गंगा किनारे तक काम बढ़ा लिया है. आप एकजुट रहें और इस बार गोमिया विस से अपने घर के बेटे डॉ लंबोदर महतो को जीत दिलाकर राज्य में गांव की सरकार स्थापित करें. वे शुक्रवार को बड़कीपुन्नू व छोटकीपुन्नू के बीच कोवाड़टांड़ में गोमिया विधानसभा से आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

सुदेश ने कहा कि पिछड़ों, आदिवासी आदि के आरक्षण में वृद्धि कर स्थानीयता की परिभाषा बदलेंगें. दूसरे स्कूलों की तरह मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को भी दोपहर का खाना देंगे. इनके साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे. कहा कि जो बोल रहे हैं कि हमसे दोस्ती कर लेंगें, उनसे अब कुश्ती होगी. दोस्ती अब इतिहास हो गयी है. जब 18 साल में प्रधानमंत्री चुन सकते हैं तो 19 साल में राज्य का लड़का भी राज्य चला सकता है. इसके पहले सीटों के दावे पर भाजपा पर हमला बोला.

उन्‍होंने कहा कि आपलोगों ने बाप-बेटे की सरकार और परिवार को देख लिया. अब बारी है गांव की सरकार बनाने की है. उन्होंने कहा कि गोमिया से हमारे व आपके प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो दिन रात लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं. लंबी प्रशासनिक कार्य का अनुभव है. उपचुनाव में कुछ सौ वोटों से चूक हुई थी लेकिन इस बार बीस-पच्चीस हजार से जीत दिलायें.

उन्होंने गोमिया विस के दूसरे प्रत्याशियों पर कटाक्ष भी किया. आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि भाई-बेटे की तरह आपके बीच दिन रात सेवा में लगा हुआ हूं. समृद्ध गोमिया व गांव की सरकार बनाने को भारी मतों से जीत दिलायें. आपके उम्मीदों व आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा. सभा को आजसू नेता बबलू तिवारी, संतोष साव, क्षेत्र प्रभारी धनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, प्रभुदयाल महतो, मुखिया पूनम देवी, कंचन महतो, हरिहर करमाली, हेमंत गुप्ता, बालमुकुंद प्रसाद, चंपा देवी, शरण राम आदि ने भी संबोधित किया.

संचालन मंडल अध्यक्ष आकेश्वर महतो, इंद्रनाथ महतो ने किया. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, लोकनाथ प्रसाद, तेजनारायण महतो, अशोक ठाकुर, अशोक हेंब्रम, वक्रिम साव, कामदेव महतो, पंकज चौधरी, गौतम महतो, दीपक ठाकुर, बीरेंद्र महतो, सहदेव महतो, अजय महतो, किशुन महतो, कैलाश महतो, जाकिर हुसैन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version