बेटी की शादी को पोस्टऑफिस में पैसे जमा करने जा रहे साइकिल सवार से दो लाख की लूट
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तांतरी गांव में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने बेटी की शादी के लिए पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने जा रहे एक साइकिल सवार से दो लाख रुपये नकद लूट लिये. बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र की मानगो पंचायत के कलालटोला निवासी इरफान अंसारी तुपकाडीह के बैंक आॅफ […]
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तांतरी गांव में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने बेटी की शादी के लिए पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने जा रहे एक साइकिल सवार से दो लाख रुपये नकद लूट लिये. बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र की मानगो पंचायत के कलालटोला निवासी इरफान अंसारी तुपकाडीह के बैंक आॅफ इंडिया से पचास हजार तथा एसबीआइ से डेढ़ लाख रुपये की निकासी करने के बाद साइकिल से पोस्ट ऑफिस में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान पहले ताक में रहे लुटरे ने मौका देख तांतरी गांव के समीप पैसों से भरा थैला झपट कर चलते बना. इरफान के अनुसार लुटरे पैसा लुटने के बाद फुसरो-जैनामोड़ मार्ग होकर भाग निकले.
इरफान के पास उक्त रुपया एलआइसी का मेच्युरिटी पूरी होने के बाद आया था. उक्त पैसा को वह बैंक से निकालकर पुत्री की शादी के लिए पोस्टऑफिस में जमा करने जा रहा था.घटना की सूचना जरीडीह पुलिस को मिलते ही जांच में जुट गयी है.