चंद्रपुरा : चंद्रपुरा की 23 पंचायतों के मतदाता विधान सभा चुनाव में दो विधायकों का चुनाव करेंगे़ बेरमो प्रखंड की 14 व नावाडीह प्रखंडों की नौ पंचायतों से बने इस प्रखंड में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 हजार है़ यहां बेरमो विस (35 नंबर क्षेत्र) में आने वाले पंचायतों में तुरियो, तारमी, रांगामाटी पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, चंद्रपुरा, घटियारी, दुगदा पूर्वी, दुगदा पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, करमाटांड़, सिजुआ व कुरुंबा है़
दो विधायक को चुनेंगे चंद्रपुरा के मतदाता
चंद्रपुरा : चंद्रपुरा की 23 पंचायतों के मतदाता विधान सभा चुनाव में दो विधायकों का चुनाव करेंगे़ बेरमो प्रखंड की 14 व नावाडीह प्रखंडों की नौ पंचायतों से बने इस प्रखंड में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 हजार है़ यहां बेरमो विस (35 नंबर क्षेत्र) में आने वाले पंचायतों में तुरियो, तारमी, रांगामाटी पूर्वी, पश्चिमी, […]
बेरमो विस की उक्त पंचायतों में कुल 56,531 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 30,393 व महिला मतदाता 26,138 हैं. इन 14 पंचायतों में कुल 67 बूथ है़ं इसी प्रखंड के डुमरी विधान सभा (33 नंबर क्षेत्र) वाले भाग में की पंचायतों में बंदियो, तारानारी अलारगो, नर्रा, तरंगा, पपलो, तेलो पूर्वी, पश्चिमी व मध्य है़
इन पंचायतों में 32,995 कुल मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 17,603 व महिला मतदाता 15,392 है़ं इन नौ पंचायतों में कुल 45 बूथ है़ं यहां के वोटों की गिनती गिरीडीह में होगी़ बेरमो विस का चुनाव 12 दिसंबर को है, जबकि डुमरी विस का चुनाव 16 दिसंबर को होगा़ बेरमो विस के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रपुरा सीओ रामा रविदास है, जबकि डुमरी विस के लिए बीडीओ सुदर्शन मुर्मू़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है