पेड़ से टकरायी अनियंत्रित बाइक, दंपती जख्मी
पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया ग्राम के निकट सोमवार को दिन के 11 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस कारण दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद […]
पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया ग्राम के निकट सोमवार को दिन के 11 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस कारण दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पेटरवार थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत अंतर्गत रोहर ग्राम के करम टांड़ टोला निवासी रामदास मांझी (55 वर्ष) अपनी पत्नी आदरो देवी (45 वर्ष) के साथ अपनी बाइक संख्या (जे एच 09 जेड 9842) पर सवार होकर गोला थाना क्षेत्र के सगातु ग्राम से वापस अपने घर लौट रहा था कि लुकैया ग्राम के पास बाइक चालक रामदास मांझी ने अपना नियंत्रण खो दिया. इस कारण उसकी बाइक पेड़ से टकरा गयी.