गोला के एक लाख नौ हजार 291 मतदाता देंगे वोट

गोला : रामगढ़ विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 दिसंबर को चुनाव होगा. इसमें गोला प्रखंड क्षेत्र के एक लाख नौ 291 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 57 हजार 108 पुरुष व 52 हजार 183 महिला मतदाता शामिल हैं. एक हजार 915 दिव्यांग व वृद्ध मतदाता वोट देंगे. प्रखंड में 153 बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 12:44 AM

गोला : रामगढ़ विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 दिसंबर को चुनाव होगा. इसमें गोला प्रखंड क्षेत्र के एक लाख नौ 291 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 57 हजार 108 पुरुष व 52 हजार 183 महिला मतदाता शामिल हैं. एक हजार 915 दिव्यांग व वृद्ध मतदाता वोट देंगे. प्रखंड में 153 बूथ व 12 कलस्टर बनाया गया है.

इसमें एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरांबे, किसान उच्च विद्यालय डभातू, मध्य विद्यालय सोसोकला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चोकाद, मध्य विद्यालय लिपिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुतरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डीमरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरलंगा शामिल हैं. विभिन्न बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि सुविधाएं बहाल की जा रही है.

मंगलवार को बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ दीपक कुमार दुबे, थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. गोला थाना गेट व सिल्ली मोड़ के समीप पुलिस सभी वाहनों की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version