सीआरपीएफ जवान ने दो अफसरों को मार डाला
गोमिया : चुनाव ड्यूटी पर आये सीआरपीएफ जवान दीपेंद्र यादव ने सोमवार की रात साढ़े नौ बजे छुट्टी को लेकर हुए विवाद में असिस्टेंट कमांडेंट एस हसन व एएसआइ पी भुइयां को गोली मार दी थी. यह घटना गोमिया के चतरोचट्टी के कुरकनालो मध्य विद्यालय स्थित सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप में घटी. फायरिंग में जवान […]
गोमिया : चुनाव ड्यूटी पर आये सीआरपीएफ जवान दीपेंद्र यादव ने सोमवार की रात साढ़े नौ बजे छुट्टी को लेकर हुए विवाद में असिस्टेंट कमांडेंट एस हसन व एएसआइ पी भुइयां को गोली मार दी थी. यह घटना गोमिया के चतरोचट्टी के कुरकनालो मध्य विद्यालय स्थित सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप में घटी. फायरिंग में जवान हरिश्चंद्र गोकोई भी घायल हो गया.
उसने फायरिंग कर रहे जवान को पीछे से दबोच लिया था. इसी दौरान उसके पैर में गोली लग गयी. इसके बाद पदाधिकारियों की मौत से गुस्साये बटालियन के जवानों ने गुस्से में आरोपी जवान दीपेंद्र यादव की जमकर पिटाई कर दी थी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वजह से लोगों ने समझा कि फायरिंग करनेवाला जवान ने खुद को भी गोली मार ली है. घायल दीपेंद्र व हरिश्चंद्र को देर रात हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया.
उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब तक की जांच में यह साफ हुआ कि दीपेंद्र को कोई गोली नहीं लगी है. दूसरा जवान भी गोली के छर्रे से आंशिक तौर पर घायल हुआ. दोनों की स्थिति बेहतर है. उन्हें कोई खतरा नहीं है. इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है.
उधर, मामले में चतरोचट्टी थाने में आरोपी जवान दीपेंद्र यादव के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी की गयी है.