नियम की अनदेखी कर रहे बांस व सरिया लदे वाहन

चास : अगर आप सरिया, बांस व अन्य सामाग्री लदे वाहन के पीछे चल रहे हैं तो आपको सावधानी से चलने की जरूरत है. क्योंकि वाहनों से बाहर निकलते सरिया, बांस व अन्य सामग्री से कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है. चास की सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे वाहनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 3:26 AM

चास : अगर आप सरिया, बांस व अन्य सामाग्री लदे वाहन के पीछे चल रहे हैं तो आपको सावधानी से चलने की जरूरत है. क्योंकि वाहनों से बाहर निकलते सरिया, बांस व अन्य सामग्री से कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है. चास की सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे वाहनों को बिना नियम-कानून के चलते देखा जा सकता है.

बांस व सरिया ले जाते वाहन ना तो किसी लाल कपड़े से ढके होते हैं और न ही पीछे चल रहे वाहनों के लिए कोई संकेतक लगे होते हैं कि जिससे वाहन चालकों को सचेत किया जा सके. वाहन चालकों के अचानक ब्रेक लगा देने से कई बार बड़े हादसे भी हुए हैं. ट्रैफिक पुलिस उन्हें रोकते भी नहीं है.
ऐसी ही घटना बीते जुलाई माह में शिवपुरी कॉलोनी निवासी विजय आनंद के साथ हुई थी. बांस लदे ठेला में बाइक सहित टकरा जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. वहीं बाइपास में लगभग हर दिन कोई ना कोई ऐसे वाहनों की चपेट में आते हैं, जिससे लोग जख्मी हो रहे हैं. गौरतलब है कि चास के धर्मशाला रोड, पुरुलिया रोड, बाइपास व जोधाडीह मोड़ रोड में लोहा विक्रेताओं की दुकानें संचालित हैं.
इन दुकानों के बाहर दिनभर ट्रॉली वाहन व हाथ ठेले और लोडिंग वाहन खड़े रहते हैं. इनसे बांस व सरियों का परिवहन कराया जाता है. छोटे वाहनों में बांस या फिर सरिया पूरी तरह से नहीं आता है. जो आगे-पीछे दोनों ओर निकले रहते हैं. सड़कों पर बांस लदे चल रहे हाथ ठेले ट्रैफिक को प्रभावित करते हैं. अचानक ब्रेक लगा देने पर वाहन चालकों को अप्रिय घटना होने का डर सताता है.

Next Article

Exit mobile version