रुपया डबल करने के नाम पर ठगने वाला पकड़ाया, गया जेल

बोकारो : सेक्टर छह थाना ने रुपया डबल करने के नाम पर ठगी करने वाला सेक्टर छह डी शिवपुरी कॉलोनी निवासी यूके सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी कुलदीप राम ने बताया : गिरफ्तार यूके सिंह सेक्टर पांच निवासी राकेश महथा को रुपया डबल करने का लालच दिया. श्री महथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 2:45 AM

बोकारो : सेक्टर छह थाना ने रुपया डबल करने के नाम पर ठगी करने वाला सेक्टर छह डी शिवपुरी कॉलोनी निवासी यूके सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी कुलदीप राम ने बताया : गिरफ्तार यूके सिंह सेक्टर पांच निवासी राकेश महथा को रुपया डबल करने का लालच दिया. श्री महथा ने श्री सिंह को 50 हजार रुपया डबल करने के लिए दिया. पर रुपया के जगह श्री महथा को कागज का बंडल मिला.

इस पर श्री महथा ने सेक्टर छह थाना में एक मामला दर्ज कराया. पुलिस को सूचना मिली कि यूके सिंह किसी व्यक्ति को पुन: रुपया डबल करने का लालच देकर साई मंदिर सेक्टर छह बी के करीब बुलाया है. पुलिस ने जाल बिछा कर यूके सिंह को गिरफ्तार कर लिया. रुपया ठगने के आरोप में जेल भेज दिया. टीम में पीएसआइ अमन कुमार, पीएसआइ ज्योति कुमारी, अक्षय कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version