17 व 18 को तीन-तीन घंटे ठप रहेगी बिजली सप्लाई

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल डीवीसी पावर प्लांट स्थित स्विच यार्ड से 17 और 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी़ शनिवार को भी इस समय में बिजली सप्लाई ठप रही. पावर प्लांट के इएस इलेक्ट्रिकल राजीव मंडल ने इस संबंध में नोटिस निर्गत किया है. इसमें कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2019 2:51 AM

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल डीवीसी पावर प्लांट स्थित स्विच यार्ड से 17 और 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी़ शनिवार को भी इस समय में बिजली सप्लाई ठप रही.

पावर प्लांट के इएस इलेक्ट्रिकल राजीव मंडल ने इस संबंध में नोटिस निर्गत किया है. इसमें कहा कि तीन दिनों तक पावर प्लांट के स्विच यार्ड के दो फीडरों 11 केवीए के ए वन और ए टू से पूरी तरह से बिजली की सप्लाई ठप रहेगी़ इस दौरान पावर प्लांट के स्विच यार्ड से रेलवे को बिजली सप्लाई की जाने वाली लाइन को चेंज करना है.

तीन घंटे तक डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के निशन हाट, जीएमटी, एचएमटी, एलक्यू, टाइप 8, जर्मन हॉस्टल, शिमला हाउस, ओल्ड सबस्टेशन तथा मार्केट एरिया की बिजली सप्लाई ठप रहेगी़

Next Article

Exit mobile version