मौसम ने ली करवट, गोमिया-फुसरो में दिन भर कुहासा, बारिश भी हुई
गोमिया/फुसरो : रविवार को गोमिया-फुसरो में अचानक सुबह से मौसम ने करवट ली. शाम तक कुहासा छाया रहा. इस दौरान बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं बारिश होने से ठंड भी काफी बढ़ गयी. कई जगहों पर लोग दिन में अलाव तापते नजर आये. पूस शुरू होते ही कोनार नदी व आसपास के पिकनिक स्पॉट में वन […]
गोमिया/फुसरो : रविवार को गोमिया-फुसरो में अचानक सुबह से मौसम ने करवट ली. शाम तक कुहासा छाया रहा. इस दौरान बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं बारिश होने से ठंड भी काफी बढ़ गयी. कई जगहों पर लोग दिन में अलाव तापते नजर आये.
पूस शुरू होते ही कोनार नदी व आसपास के पिकनिक स्पॉट में वन भोज के लिए युवाओं की भीड़ जुटने लगी. रविवार को बदले मौसम को देखते हुए कई लोग कोनार नदी के तट पर वनभोज का आनंद लेते देखे गये. गोमिया से युवाओं का एक दल कोनार नदी में वन भोज का जमकर लुत्फ उठाया.
इधर फुसरो प्रतिनिधि के अनुसार तापमान में गिरावट के साथ बेरमो कोयलांचल में कनकनी बढ़ गयी है. शुक्रवार सुबह से रविवार तक मौसम ने करवट ऐसी बदली कि लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है और लोग घरों में दुबके रहे. मौसम ने बदलाव की यह आहट शुक्रवार सुबह ही दे दी थी.
आसमान में बादल छाये रह रहे हैं. शाम को बुंदा-बांदी के साथ कई जगह बारिश भी हुई है. फलत: कोयलांचल में कनकनी बढ़ी हुई है. रात आठ बजे तक बाद कोयलांचल क्षेत्र के फुसरो बाजार, जरीडीह बाजार, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, तेनुघाट, ललपनिया, चंद्रपुरा, दुगदा आदि क्षेत्रों में बदलाव का असर दिखा.
बाजार भी जल्द बंद हो जा रहे हैं. लोग स्वेटर, जैकेट एवं टोपी में दिखने लगे हैं. क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इधर, सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल का वितरण आचार संहिता लगने के कारण नहीं हो पा रहा है. ठंड से निजात को लोग जगह-जगह कूड़ा-कचरा इकठ्ठा कर जला रहे हैं.