सील्ड इवीएम स्ट्रांग रूम में बंद

चास : बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम चुनाव संपन्न हुआ. इसके बाद दोनों विधानसभा क्षेत्र की सील इवीएम व वीवीपैट मशीन को आइटीआइ मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति के परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. यहीं पर मतों की गितनी 23 दिसंबर को की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 3:23 AM

चास : बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम चुनाव संपन्न हुआ. इसके बाद दोनों विधानसभा क्षेत्र की सील इवीएम व वीवीपैट मशीन को आइटीआइ मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति के परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. यहीं पर मतों की गितनी 23 दिसंबर को की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रखी गयी है. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम की रक्षा की जा रही है. इसमें सीआरपीएफ, आइटीबीपी व जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं.

स्ट्रांग रूम में घुसने वाले प्रत्येक व्यक्ति से उसकी पहचान पत्र देखा जा रहा था. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो सके. इवीएम व वीवी पैट मशीन जमा करने को लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी भी सक्रिय रहें. इनमें डीसी मुकेश कुमार, एसपी पी मुरुगन, चास एसडीपीएम शशि प्रकाश सिंह, चास एसडीपीओ भगवान दास, चास बीडीओ संजय शांडिल्य, चास सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, चंदनकियारी के निर्वाची पदाधिकारी जेम्स सुरीन सहित चंदनकियारी के बीडीओ व सीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे. इसके अलावे मुख्य दलों के प्रत्याशी व चुनाव अभिकर्ता भी मौजूद थे.