दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा में गिरिडीह भेजे गये मतदानकर्मी, इवीएम और वीवीपैट
डुमरी विधानसभा नावाडीह/ऊपरघाट : डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के 129 बूथों के मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ कड़ी सुरक्षा में मतदान के दूसरे दिन मंगलवार को गिरिडीह जिला मुख्यालय भेजा गया. इलाका उग्रवाद प्रभावित होने के कारण सोमवार को चुनाव के बाद मतदानकर्मियों को क्लस्टरों में ही रोका गया था. […]
डुमरी विधानसभा
नावाडीह/ऊपरघाट : डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के 129 बूथों के मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ कड़ी सुरक्षा में मतदान के दूसरे दिन मंगलवार को गिरिडीह जिला मुख्यालय भेजा गया.
इलाका उग्रवाद प्रभावित होने के कारण सोमवार को चुनाव के बाद मतदानकर्मियों को क्लस्टरों में ही रोका गया था. क्लस्टरों से मंगलवार की सुबह सात बजे तक सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरा में मतदानकर्मियों के वाहनों को नावाडीह से सुरही, डुमरी, पीरटांड होकर सुरक्षित गिरिडीह पहुंचाया गया.
नावाडीह के सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने बताया कि भूषण उवि नावाडीह के क्लस्टर से 13, सुरही से 11, सहरिया से सात, मुंगो से पांच, बिरनी से नौ, भलमारा से सात, भेंडरा से 10, परसबनी से 11, चिरुडीह से आठ तथा ऊपरघाट के पेंक से छह, मुंगो-रांगामाटी से तीन, डेगागढ़ा से चार, नारायणपुर से नौ, पलामू से 11, कंजकिरो से 11 एवं पिपराडीह क्लस्टर से चार बूथों के मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ गिरिडीह भेजा गया.
सभी इवीएम गिरिडीह के वृज्रगृह में सुरक्षित रखा गया. वहां 23 दिसंबर को मतगणना होगी. मौके पर क्लस्टर प्रभारी मिथिलेश पांडेय, भरत लाल स्वर्णकार, नरेश कुमार, महादेव महतो, अरुण कुमार, शांति राम मोदी, रोहन पंडित, नन्हे परवेज, धर्मवीर वर्णवाल, धनेश्वर साहू, मनोज महतो आदि मौजूद थे.
10 किमी पैदल चल पिलपिलो पहुंची पोलिंग पार्टी : ऊपरघाट के उग्रवाद प्रभावित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के 48 बूथों की पोलिंग पार्टी इवीएम और वीवीपैट मशीन लेकर मंगलवार को करीब 10 किलोमीटर पैदल चलाकर पिलपिलो मोड़ पहुंची. पिलपिलो मोड़ में बसों में सवार होकर गिरिडीह रवाना हुई. सोमवार की रात क्लस्टरों में मतदानकर्मियों की सुरक्षा में सीआरपीएफ जवान डटे रहे.