वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाले जेल गये
बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र के बाधाडीह गांव के पास हुए सड़क हादसा के बाद सड़क जाम कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. यह घटना चार अगस्त की है. थानेदार नागेंद्र राय ने अपने बयान पर मामला दर्ज करते हुए सात को नामजद व […]
बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र के बाधाडीह गांव के पास हुए सड़क हादसा के बाद सड़क जाम कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. यह घटना चार अगस्त की है. थानेदार नागेंद्र राय ने अपने बयान पर मामला दर्ज करते हुए सात को नामजद व सात को अज्ञात अभियुक्त बनाया है.
ये हैं आरोपी : नामजद अभियुक्तों में ग्राम अलकुशा निवासी पटल महतो, किरण महतो, ग्राम बोदरो निवासी मानिक शर्मा, ग्राम बाधाडीह निवासी राजेश महतो, अख्तर अंसारी, ग्राम भुईयां द्वारिका निवासी अब्दुल जलील अंसारी व नागेश कुमार महतो शामिल हैं. नामजद अभियुक्तों में अब्दुल जलील अंसारी व नागेश कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला दर्ज कराते हुए थानेदार ने बताया है कि 04 अगस्त की सुबह एक बाइक सवार बाधाडीह गांव के स्कूल के सामने पक्की सड़क पर किसी बड़े वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गया था. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया.
लाठी-डंडा के बल पर मचाया तांडव : सूचना मिलने के बाद चास मु. पुलिस मौके पर पहुंची तो 10-15 लोग मजमा बना कर अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर जाम में फंसे ट्रक व बस के चालक को दौड़ा कर मारपीट कर रहे थे. वाहनों का शीशा भी तोड़ रहे थे. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो वह और अधिक उग्र हो गये. पुलिस से भी उलझ गये. सड़क के किनारे खड़ी ट्रक व बस बीआर02क्यू-5466, जेएच05एवाई-2669, जेएच09आर-2003, जेएच10एन-8283, डब्लयूबी37बी-7840, जेएच09एम-3018 व अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जब शरारती तत्व नहीं माने तो पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, शेष लोग मौके से भागने में सफल हो गये. अभियुक्तों के खिलाफ नाजायज मजमा बना कर सड़क जाम करने, वाहनों को क्षतिग्रस्त करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है.