profilePicture

दो दिवसीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण शुरू

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार से दो दिवसीय मिनीलेप रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. उद‍्घाटन सिविल सर्जन डॉ एके पाठक ने किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 12:36 AM

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार से दो दिवसीय मिनीलेप रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. उद‍्घाटन सिविल सर्जन डॉ एके पाठक ने किया.

कहा : सुखी जीवन का आधार परिवार नियोजन है. परिवार नियोजन सुविधा अपनाने में कोई परेशानी नहीं है. प्रशिक्षण हासिल करने वाले चिकित्सक महिलाएं व पुरुषों को परिवार नियोजन के बारे में पूरी जानकारी दें.

लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि परिवार नियोजन (पुरुष-नसबंदी व महिला-बंध्याकरण) के बाद परेशानी होती है. सही जानकारी देना हमारी जिम्मेवारी है. प्रशिक्षक डॉ एफ होरो ने परिवार नियोजन की प्रणाली से प्रशिक्षु चिकित्सकों को अवगत कराया.

प्रशिक्षण में जू दास – सीएचसी (कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर) चंदनकियारी, डॉ श्वेता – सीएचसी (कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर) जरीडीह, डॉ रश्मी मेधा – अनुमंडल अस्पताल चास, डॉ शिवानी सिंह – अनुमंडल अस्तपाल तेनुघाट शामिल हुई. प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को होगा.

Next Article

Exit mobile version