जैनामोड़ में लाखों की डकैती
जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़ के मुख्य चौक पर स्थित पूजा ज्वेलर्स में गुरुवार की रात भीषण डकैती हुई़ लाखों के सोना-चांदी के आभूषण व नकदी डकैत ले गये. हालांकि कितनी राशि की डकैती हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है़ गुरुवार की रात डकैत मोती पान दुकान की गली से होकर पीछे […]
जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़ के मुख्य चौक पर स्थित पूजा ज्वेलर्स में गुरुवार की रात भीषण डकैती हुई़ लाखों के सोना-चांदी के आभूषण व नकदी डकैत ले गये. हालांकि कितनी राशि की डकैती हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है़ गुरुवार की रात डकैत मोती पान दुकान की गली से होकर पीछे की ओर गये तथा पीछे लगे लोहे के दरवाजे से घुस गय़े .
ज्वेलर्स के मालिक सह जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शशिभूषण प्रतिदिन की तरह दुकान के पीछे कमरे में सोये हुए थे. डकैतों ने धावा बोल दिया और उनका हाथ -पैर बांध कर जमीन में लिटा दिया़ उनके साथ मारपीट भी की. इससे वह बेहोश हो गये. इसके बाद रात भर डकैतों ने ज्वेलर्स से सामान बटोर लिया.
घटना की भनक दिन दस बजे तक किसी को भी नहीं लगी. दिन लगभग 10 बजे मालिक का पुत्र व एक अन्य व्यवसायी विनोद गर्ग पीछे से चहारदीवारी फादते हुए दुकान में घुसा तो पिता हाल देख वह दंग रह गया. शोर करने पर जुटे और व्यवसायी को बीजीएच भेजा गया.
यहां उनकी स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना पाकर दिन 10 बजे जरीडीह पुलिस पहुंची और पड़ताल की. एसपी कुलदीप द्विवेदी व बेरमो डीएसपी मनीष टोप्पो ने अलग-अलग समय में पहुंच कर इसकी जायजा लिया. जरीडीह अंचल निरीक्षक विनय कुमार सिंह, जरीडीह थाना प्रभारी नीरज सिंह, कसमार थाना प्रभारी सुरेश कुमार पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसपी ने कहा कि यह घटना सुनियोजित तरीके से की गयी है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.