व्यवसायी के घर से डेढ़ लाख नकद चोरी

चास : चास थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी निवासी सब्जी के थोक व्यवसायी रमेश साह की आवास में शुक्रवार की देर रात चोरी हो गयी. श्री साह ने शनिवार को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री साह ने बताया : चोरों ने उनके घर के सामानों को हाथ तक नहीं लगाया है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 8:39 AM

चास : चास थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी निवासी सब्जी के थोक व्यवसायी रमेश साह की आवास में शुक्रवार की देर रात चोरी हो गयी. श्री साह ने शनिवार को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री साह ने बताया : चोरों ने उनके घर के सामानों को हाथ तक नहीं लगाया है, लेकिन उनकी पैंट की जेब में रखे एक लाख 50 हजार रुपये व 10 हजार रुपये का मोबाइल पैंट समेत लेकर चलते बने. साथ ही आवास में बने राशन दुकान की गल्ला से भी करीब पांच हजार रुपये की चोरी कर ली. हालांकि पैंट घर के पहले तल्ला में बने बरामदा से बरामद हो गया.

पुलिस को श्री साह ने बताया कि शुक्रवार को ही बंधन बैंक से एक लाख रुपये कर्ज लिया था. वह बंगाल से सब्जी की खरीदारी कर बोकारो के दुंदीबाद बाजार में बिक्री करते हैं. सुबह तीन बजे वह बंगाल जाने के लिए निकल रहे थे, तो अपने पैंट की खोजबीन की. इस दौरान उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को भी जगाया. पैंट मिलने के बाद चोरी की जानकारी हुई. सूचना पर चास पुलिस मौके पर पहुंची व चोरी का जायजा लिया.
ग्रिल गेट से होते हुए छत से घर में घुसे थे चोर
श्री साव के अनुसार : चोर उनके घर के बगल में बने ग्रिल गेट से होते हुए छत पर चढ़े. परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में सोये हुए थे. चोर छत से होते हुए उनके कमरे में पहुंचे और पैंट उठाकर चलते बने. उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया था. इसका लाभ चोरों ने उठाया. इसके बाद चोरों ने नीचे के कमरे में बने दुकान में पहुंचकर गल्ला को साफ कर दिया.