चास : लापता निगमकर्मी का शव मिला पुलिस पर पथराव, कई घायल

चास : चास के गंधाजोर गांव के पास तालाब में सात दिन से लापता नगर निगम के अस्थायी कर्मी (सुपरवाइजर) सुभाष राय (45) का शव मिला.रविवार को इसकी जांच करने पहुंचे पुलिस दल पर गुस्साये ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसमें दो महिला पुलिसकर्मी समेत पांच जवान घायल हो गये. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 12:53 AM

चास : चास के गंधाजोर गांव के पास तालाब में सात दिन से लापता नगर निगम के अस्थायी कर्मी (सुपरवाइजर) सुभाष राय (45) का शव मिला.रविवार को इसकी जांच करने पहुंचे पुलिस दल पर गुस्साये ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसमें दो महिला पुलिसकर्मी समेत पांच जवान घायल हो गये. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

बाद में चास एसडीपीओ भगवान दास सदल बल पहुंचे और लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. घायल पुलिस कर्मियों में चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह के अलावा प्रशिक्षु एएसआइ दीपक कुमार साव (32), चालक रमेश कुमार, मनीष कुमार व दो महिला पुलिसकर्मी सुनिता कच्छप व प्रियंका कुमारी हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

क्या है मामला : गंधाजोर निवासी सुभाष राय का शव मिलने के बाद रविवार को थाना प्रभारी अपना वाहन कुछ दूरी पर खड़ा कर दो प्रशिक्षु एएसआइ, एक चालक व तीन आइआरबी की महिला जवानों को लेकर घटनास्थल की ओर जाने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण शोर मचाने लगे.

उनका आरोप था कि पुलिस ने ही सुभाष राय की हत्या की है. देखते-देखते भीड़ की ओर से पथराव शुरू हो गया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मी पीछे मुड़कर भागने लगे. ग्रामीणों ने सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर मारा. वहीं वाहन को निकालने के चक्कर में चालक रमेश कुमार पथराव कर रहे ग्रामीणों के बीच फंस गये.

भागने के क्रम में पथराव से उनका हाथ टूट गया. पुलिस कर्मियों ने एक घर में शरण लेकर अपनी जान बचायी. बाद में बोकारो एसपी पी मुरुगन व अन्य अधिकारी पहुंचे. एसपी के आदेश पर तालाब से मृतक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नियुक्त मजिस्ट्रेट आर कुजूर की देखरेख में डाॅक्टरों की गठित टीम से पोस्टमार्टम कराया गया.

Next Article

Exit mobile version