धूम्रपान से युवाओं को बचाने की जरूरत

बोकारो : बीजीएच के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद‍‍्घाटन बीजीएच डीएमएस डॉ एके सिंह ने की. डॉ सिंह ने तंबाकू के दुष्प्रभाव व जागरूकता में स्वास्थ कर्मियों की भूमिका पर चर्चा की. कहा : तंबाकू समाज को लगातार प्रभावित कर रही है. धूम्रपान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 2:53 AM

बोकारो : बीजीएच के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद‍‍्घाटन बीजीएच डीएमएस डॉ एके सिंह ने की. डॉ सिंह ने तंबाकू के दुष्प्रभाव व जागरूकता में स्वास्थ कर्मियों की भूमिका पर चर्चा की. कहा : तंबाकू समाज को लगातार प्रभावित कर रही है.

धूम्रपान से युवाओं को बचाने की जरूरत है. जागरूकता को अभियान के रूप में लें. नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी सिंह ने सदर अस्पताल व बीजीएच में चल रहे तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र के तहत युवाओं को सलाह लेने की बात कही. कहा : मुक्ति केंद्र से परामर्श लेकर ठीक हो सकते हैं. जिला परामर्शी असलम ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी.
राज्य परामर्शी राजीव ने कहा : तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा-4 के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है. इन्हें धूम्रपान मुक्त व तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाना है. डॉ एके गौतम, छोटेलाल, बीजीएच के सभी स्टाफ नर्स व पारामेडिकल स्टॉफ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version