– स्कूल में अंतरिक्ष विज्ञान पर बेहतर कार्यक्रम करने के लिए हुईं पुरस्कृत
महुआटांड़ : डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया की प्राचार्या उषा राय को दिल्ली में विक्रम साराभाई एस्ट्रोक्वेस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान टीम एसडीआरओ द्वारा फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड एकेडमिक के तत्वाधान में आयोजित समारोह में दिया गया. उन्हें स्कूल में अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में बेहतर व प्रेरक कार्यक्रमों को कराने के एवज में उक्त अवॉर्ड से बीते शनिवार को सम्मानित किया गया.
प्राचार्या राय ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि यह अवॉर्ड उन्हें सदैव और अच्छा करने को प्रेरित करेगा. गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. इसमें सभी का सहयोग रहा.
वहीं, जमशेदपुर जोन-ए के रीजनल डायरेक्टर, उपप्राचार्य आरएन राय, वरीय शिक्षक पी पाणिग्रही, बी साहू, आरके सिंह, आरके चौधरी, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार शास्त्री, रोहित पाठक, वंदना पाठक, कैलाश प्रजापति, कैलाश प्रसाद, एसके झा, एसके मिश्रा, ज्योति कुमारी, सी पॉल, सौरव कुमार, अमित कुमार, अमरकांत मिश्रा, मधु तिवारी, एसके शाही, संदीप कुमार, अमित कुमार, प्रेम कुमार आदि ने बधाई दी है.