दशकों बाद कल लगेगा बड़ा सूर्यग्रहण, छह ग्रह होंगे साथ

बोकारो : वर्ष 2019 का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा. दशकों बाद बड़ा सूर्यग्रहण लगेगा. इसमें खास बात यह है कि 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जायेगा. सूर्यग्रहण के दौरान खास परिस्थितियां भी बनती दिख रही हैं. बोकारो में ग्रहण सुबह 8:21 बजे से शुरू होगा और दिन 11: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 3:10 AM

बोकारो : वर्ष 2019 का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा. दशकों बाद बड़ा सूर्यग्रहण लगेगा. इसमें खास बात यह है कि 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जायेगा. सूर्यग्रहण के दौरान खास परिस्थितियां भी बनती दिख रही हैं. बोकारो में ग्रहण सुबह 8:21 बजे से शुरू होगा और दिन 11: 14 बजे खत्म होगा. अलग-अलग शहरों में इसमें थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है.

1962 में लगा था ऐसा ग्रहण : ज्योतिषियों के अनुसार 26 दिसंबर को लगने वाला सूर्यग्रहण 57 साल पहले वर्ष 1962 में लगे ग्रहण जैसा प्रभावी होगा. इसमें सात ग्रह एक साथ थे. इस बार के सूर्यग्रहण में छह ग्रह एक साथ हैं. इनमें सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध, बृहस्पति औ केतु हैं. इनके एक साथ होने से सूर्यग्रहण का प्रभाव लंबे समय तक रह सकता है. वर्ष के इस अंतिम सूर्य ग्रहण का असर भारत समेत नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, चीन, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में भी दिखाई देगा. वैज्ञानिकों की मानें तो दक्षिण भारत में यह सबसे बेहतर तरीके से दिखाई देगा.

Next Article

Exit mobile version